हल्द्वानी: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना ने फिर टेंशन बढ़ा दी है। हल्द्वानी में आज कोविड़ के 6 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोविड से एक मरीज की मौत हो गई है। कोरोना का संक्रमण बढ़ते देख प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और उच्च अधिकारियों ने सैम्पलिंग में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं, जिसको देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने एमबीपीजी ग्राउंड में लगी नुमाइश में सैम्पलिंग करवाई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों, शॉपिंग मॉल में भी कोविड सैम्पलिंग करवाई जायेगी।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में शर्मनाक घटना: पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर…!
कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है, कोरोना का संक्रमण ज्यादा ना बढ़े इसको देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है।