बड़ी खबर: उत्तराखंड के इस स्कूल में बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

0
408

नैनिताल: कोरोना महामारी के डेढ़ साल बाद स्कूल खुल जाने के कारण बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। कोरोना को लेकर नैनीताल से बड़ी खबर मिली है। जीआईसी रातीघाट के चार बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 4 बच्चों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों में हड़कंप मच गया है। हालांकि 2 दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है और सोमवार को स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

12वीं के टॉपर छात्रों के लिए अच्छी खबर, सरकार देगी हर महीने 25 हजार रुपए, ये है योजना

स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच कर रही है। जीआईसी रातीघाट में दो दिन पूर्व विद्यालय के नौनिहालों के स्वैब के नमूने जुटाए गए थे। जांच में चार बच्चे पॉजिटिव पाए गए।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत के अनुसार, चारों के परिजनों की कोरोना जांच के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है। वहीं, विद्यालय के अन्य बच्चों की भी जांच की जाएगी। वहीं प्रधानाचार्य एसडी चौधरी के अनुसार, शनिवार व रविवार विद्यालय में अवकाश है। उसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here