Big Breaking:आर्मी के फर्जी लेफ्टिनेंट को उत्तराखंड STF ने किया गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी

0
451

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने आर्मी के एक फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है। जिस पर आर्मी यूनिफार्म की आड़ में कई लोगो से नौकरी दिलाने के नाम पर फ़र्जीवाड़े की खबर आरोप है।

सूत्रों से मिली खबर पर कार्यवाही करते हुए आर्मी में फ़र्ज़ी लेफ्टिनेंट बता कर,फ़र्ज़ी स्टार लगी यूनिफार्म पहनना और आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाको में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन अवस्थी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने किया गिरफ्तार।

12वीं के टॉपर छात्रों के लिए अच्छी खबर, सरकार देगी हर महीने 25 हजार रुपए, ये है योजना

गोपनीय स्थान पर पूछताश में अभियुक्त के द्वारा आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगो को नौकरी का लेटर देने की बात सामने आ रही है जिसकी एवज़ में पैसा लेना पता चला है।
आरोपी सचिन अवस्थी के घर से सर्च में लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज़ जो फ़र्ज़ी नौकरी देने से संबंधित प्राप्त हुए है,साथ ही आर्मी की यूनिफार्म,आई कार्ड आर्मी का, आदि उपकरण भी बरामद हुए है।
वही STF द्वारा उस से पूछताश और विधिक कार्यवाही एसटीएफ द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here