नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ATR-72 विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान काठमांडू से पोखरा के लिए रवाना हुआ था।प्लेन ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर में विमान एक पहाड़ी से टकरा गया। क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई और विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया। चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा । विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हादसे का शिकार हुए विमान में 53 नेपाली नागरिक, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।