उत्तराखंड में बड़ा हादसा, एक की मौत, दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल

0

सितारगंज: उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। सितारगंज के चौराहे पर दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:भैया दूज के अवसर में शीतकाल हेतु श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता की ओर से आ रहा ट्रैक्टर ट्राली सितारगंज के चौराहे पर डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर चढ़ गया। ट्रैक्टर ट्राली में बैठे लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता से मेला देख कर घर को लौटते समय ट्रैक्टर सितारगंज के चौराहे पर डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज पहुंचाया। सभी घायल बरेली, बदायूं के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here