इस वजह से आज 24 घंटे के लिए हरीश रावत का धरना…

0
203

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज से 24 घंटे के धरने पर बैठने जा रहें हैं। हरीश रावत अंकिता हत्याकांड में VIP के नाम का खुलासा करने और इसके साथ ही हत्याकांड से जुड़े सभी जन आंदोलनों को नैतिक समर्थन देने के लिए 24 घंटे के धरने पर बैठ रहें हैं। हरीश रावत का धरना देहरादून के गांधी पार्क में आज 12 बजे से अगले दिन यानी 27 तारीख को 12 बजे तक चलेगा।

इस दौरान हरीश रावत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी जुटेंगे। हरीश रावत लगातार इस मसले पर सरकार पर दबाव बनाते रहे हैं। इससे पहले भी वो कई बार वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग को लेकर सवाल उठा चुके हैं। हरीश रावत ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि वो उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के साथ ही उत्तराखंड के सभी जनांदोलनों में उठाए जा रहे सवालों को नैतिक समर्थन देने के लिए गांधी पार्क में सोमवार को दोपहर 12 बजे से अपना धरना शुरू करेंगे, जो मंगलवार दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here