ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के शौकीनों के लिए बुरी खबर, इस दिन से बंद होने जा रहा है संचालन

0
117

ऋषिकेश: ऋषिकेश में एक जुलाई से गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाएगा। जिसके बाद राफ्टिंग प्रेमियों को गंगा रिवर राफ्टिंग करने के लिए दो महीने तक इंतजार करना होगा।

बता दें एक जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन नहीं होगा। यानी गंगा की लहरों में राफ्टिंग के रोमांच के लिए केवल आज का ही दिन बचा है। गंगा नदी रिवर राफ्टिंग समिति के साहसिक खेल अधिकारी खुशाल नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जुलाई से राफ्टिंग का संचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

खुशाल नेगी के अनुसार मानसून सीजन के कारण जुलाई और अगस्त में इसका संचालन बंद रहेगा। एक सितंबर से राफ्टिंग को फिर शुरू कर दिया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें ऋषिकेश में गंगा में 40 किमी लंबा कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन रिवर राफ्टिंग के लिए पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here