अंकिता भंडारी का शव हुआ बरामद,बेटी का शव देख टूटे पिता

0

ऋषिकेश: शनिवार सुबह अंकिता भंडारी का शव मिल गया है। गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया है। सीएम धामी ने इस संबंध में जानकारी दी है। साथ ही सीएम ने शोक भी व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा है कि आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी। आज सुबह से अंकिता की तलाश की जा रही थी। गोताखोरों ने नहर में जलस्तर कम करा के तलाश शुरु की तो उन्हे जल्द ही अंकिता का शव बरामद हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है। वहीं अपनी बेटी को इस हाल में देख पिता टूट गए हैं। पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्‍य सामान है वह अंकिता का ही है। वहीं पुलिस द्वारा रिसॉर्ट कर्मचारियों से भी शिनाख्‍त करवाई गई। 

वहीं अंकिता का शव मिलने के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी सबसे पहले साझा की। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।’

आपको बता दें कि 18 सितंबर को अंकिता बिष्ट को नहर में धक्का देकर रिसॉट मालिक पुल्कित आर्या और उसके अन्‍य दो साथियों ने मौत के घाट उतार दिया था। वहीं अंकिता हत्याकांड के आरोपित के रिसॉर्ट में शुक्रवार देर रात एक जेसीबी मशीन पहुंची और तोड़फोड़ की। जेसीबी ने रिसॉर्ट के एक हिस्से में तोड़फोड़ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here