अल्मोड़ा हादसा: उत्तराखंड सरकार ने शिवानी की देखभाल के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम, ली ये जिम्मेदारी

0
21

देहरादून: कल अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में हुए भयानक बस हादसे ने हम सभी के दिलों को गहरे दुख और आघात से भर दिया है। इस दर्दनाक घटना में, जहां कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, वहीं एक मासूम बच्ची शिवानी ने अपने माता-पिता को खो दिया। इस कठिन समय में उत्तराखंड सरकार ने शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़ सके और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।

इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत दुखद और कठिन समय है। इस घातक हादसे में प्रभावित परिवारों की पीड़ा को मैं समझता हूं। एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें। इसके साथ ही, सरकार प्रभावित परिवारों के जीवन को पुनः स्थिर करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार ने अपने ऊपर ली है ताकि वह जीवन में आगे बढ़े और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा कर सके।इस कठिन समय में, समाज के हर वर्ग ने एकजुटता का परिचय दिया है। लोग पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के साथ-साथ उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here