बारिश की मार झेल रहा उत्तराखंड… इन जिलों में एक बार फिर अलर्ट जारी, रहे सावधान

0

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून ने अबतक रुक रुक कर अपने होने का एहसास दिलाया है। अभी दो-तीन दिन पहले ही खासकर टिहरी और देहरादून के इलाकों में बारिश ने भयंकर रूप अपना लिया था। भारी बारिश के कारण बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं से कईयों की जान भी गई। अब एक बार फिर मौसम बिगड़ने का अंदेशा है।

बता दें कि मौसम विभाग ने देहरादून और टिहरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान अभी तक कई बार सही साबित हो गया है।

बहरहाल मार्गों की बात करें तो ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) पर नरेंद्रनगर बाईपास के समीप कुमारखेड़ा में अभी भी यातायात सुचारू नहीं हो सका है। भूस्खलन के बाद से ही यह रास्ता बंद है। बता दें कि ऋषिकेश से चंबा के लिए आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।