नंदानगर रोड नहीं तो वोट नहीं… ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार का ऐलान

0

चमोली: चमोली जिले की ग्राम सभा तल्ला मोख के तीन तोक—चकलाखेत, चाँचड़ी मल्ला और बारों—की 70% आबादी आज भी सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ब्लॉक और जिला मुख्यालय के करीब होने के बावजूद, यहां के गांव आज तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं।

ग्राम सभा के लोगों का कहना है कि सरकार से कई बार मांग करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।  अंकेश भंडारी, पवन सिलकोटी, नरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप भंडारी और अर्जुन भंडारी सहित कई ग्रामीणों ने एकजुट होकर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बहिष्कार का फैसला लिया है। उनका कहना है कि जब तक गांव को सड़क से नहीं जोड़ा जाता, तब तक वे कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही मतदान करेंगे।

पानी की भी भारी किल्लत

गांव में पानी की समस्या भी गंभीर बनी हुई है। गर्मी के मौसम में जल संकट और बढ़ सकता है क्योंकि जल आपूर्ति के लिए बनाई गई पाइपलाइन पर्याप्त नहीं है। इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here