कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में शनिवार रात बाघ ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.घटना शनिवार रात की है.
जानकारी के अनुसार नैनीडांडा के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिज़र्व से सटे गांव जमुण में बाघ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई.महिला की पहचान गुड्डी देवी (55) पत्नी राजू भदूला के रूप में हुई है. मृतका का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.