उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा…बरातियों को ले जा रही मैक्स खाई में गिरी, दो की मौत, सीएम ने जताया दुख

0

लोहाघाट: टनकपुर के उचौलीगोठ गांव से लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के सुनकुरी गांव जा रही बारात का मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। सोमवार को टनकपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक जता घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

सोमवार दोपहर दो बजे के करीब बरातियों को लेकर जा रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खालगढा-पुल्ला-चमदेवल मार्ग पर बिल्देधार के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन गिरने ही चीख-पुकार मच गई। यह सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई।

दुर्घटना में बुरी तरह घायल मोहित महर उर्फ बिट्टू (22) पुत्र तान सिंह महर तथा आकाश सिंह महर (22 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह महर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रोहन सिंह महर (21) पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह (22 वर्ष) पुत्र टेहर सिंह सभी निवासी उचौलीगोठ और चालक विजय सिंह रावत (33 वर्ष) पुत्र केशव रावत, निवासी चकरपुर मैत गांव घायल हो गए। सभी घायलों को आपातकाली वाहन के जरिये उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हायर सेंटर भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here