दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बुजुर्ग की मौत

0

उधमसिंह नगर: उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में गदरपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें की बुजुर्ग का नाम सुनील बैरागी जो की मूल रूप से चितरंजनपुर नंबर 2 के निवासी हैंl

मृतक सुनील बैरागी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक एवं पूर्व स्वास्थ्य विभाग के रिटायर कर्मी थे। वो अपने निजी काम से वहां से गुजर रहे थे तभी अनियंत्रित गति से आ रहे कैंटर ने उनका जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिनेशपुर पुलिस और 112 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी से कैंटर और चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया l उनके बड़े पुत्र रमेश बैरागी वरिष्ठ समाजसेवी है और पुत्री गवर्नमेंट अध्यापिका है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here