टिहरी: टिहरी के घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से तबाही मच गई। भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक होटल बह गया। इस घटना में भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) और पुत्र विपिन(28) लापता हो गए थे। तीनों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी से मिला। जबकि उनका बेटा घायलावस्था मिला। जिसके इलाज के लिए एम्स ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से ही क्षेत्रीय विधायक और जिलाधिकारी मौके पर मौजूद है। जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने लोगों को शिफ्ट करने के दिए निर्देश दिए हैं। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घनसाली आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। आपदाग्रस्त क्षेत्रों का सीएम हवाई निरीक्षण करेंगे। सीएम धामी हालातों पर नजर बनाए रखे हुए हैं।