उत्तराखंड: आखिर क्यों बरात के लिए तैयार दूल्हा धरने पर बैठा…!

0
238

हल्द्वानी: आपने धरने से जुड़े कई सारे अलग अलग मामले देखे, सुने या पढ़े होंगे मगर इस बार हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो जितना व्यंगात्मक रूप में लिया जा रहा है, उतना ही गंभीर भी है। 15 नवंबर के बाद से बंद पड़ी हैड़ाखान से लेकर रीठासाहिब तक की सड़क को खुलवाने के चक्कर में अब बरात लेकर जा रहे दूल्हे को ही धरने पर बैठना पड़ गया।

हल्द्वानी में हैड़ाखान मार्ग पर रास्ता खस्ताहाल होने के कारण बरात की बस जाम में फंस गई। लंबा जाम और आगे रास्ता खराब देख बरातियों ने दूल्हे के साथ पैदल ही बरात निकालने का फैसला लिया। इसके बाद एक-एक कर बस से सभी बराती और दूल्हा उतरे और बैंड बाजों के साथ बरात आगे चल पड़ी। इस दौरान पैदल निकले दूल्हे ने देखा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत कई कांग्रेसी नेता इस मार्ग को बनवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तो बस दूल्हा राहुल भी उनके साथ धरने पर बैठ गया और सड़क को लेकर अपना गुस्सा जताया। ऐसे मे गुस्साया दूल्हा भी कांग्रेसियों के साथ धरने पर बैठ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here