38 साल बाद हल्द्वानी पहुंचा शहीद चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर, CM धामी भी मौजूद

0
319

हल्द्वानी: सियाचिन में लापता हुए शहीद चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर हल्द्वानी उनके आवास पर पहुंच गया है। बता दें कि हल्द्वानी आर्मी हेलीपड से पार्थिव शरीर को घर लाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं।

इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में रानीबाग चित्रशीला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। गौरतलब है कि 38 साल पहले 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान चंद्रशेखर शहीद हुए थे।

मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के हाथीगुर बिंता निवासी चंद्रशेखर हर्बोला 19 कुमाऊं रेजीमेंट में लांसनायक थे। मई 1984 में सियाचिन में पेट्रोलिंग के लिए 20 सैनिकों की टुकड़ी भेजी गई थी। ग्लेशियर टूटने की वजह से सभी सैनिक लापता हो गए थे। सर्च ऑपरेशन में 15 सैनिकों के पार्थिव शरीर मिल गए थे लेकिन पांच सैनिकों का पता नहीं चला था। अब जाकर शहीद चंद्र शेखर का पार्थिव शरीर मिला है और उसे उनके हल्द्वानी स्थित घर भी लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here