देहरादून से बड़ी खबर: व‍िज‍िलेंस ने 10 हजार रुपये र‍िश्‍वत लेते कानूनगो को रंगेहाथ पकड़ा

0
223

देहरादून: जहां एक और सरकार उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने का प्रयास कर रही है। वहीं कुछ नौकरशाह इसे सिर्फ हवाई बातें मान रहे हैं। जहां एक और उनको अपनी जगह में बैठने के लिए मोटी मोटी तनखा दी जा रही है उसके बाद भी वह लोगों से घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।

वहीं व‍िज‍िलेंस ने डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हजार रुपये र‍िश्‍वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। कानूनगो पांच-पांच हजार रुपये प्रत‍ि फाइल के नाम पर र‍िश्‍वत मांगी थी। आरोप‍ित के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शि‍कायकर्त्‍ता ने टोल फ्री नंबर पर बताया क‍ि मोतीलाल न्‍यू श‍िव मार्केट शास्‍त्रीनगर ज्‍वालापुर हर‍िद्वार र‍िश्‍वत मांग रहा है। जांच में पता चला क‍ि श‍िकायतकर्त्‍ता की मां अपने दो भूखंडों को कृषि भूम‍ि से अकृषि भूम‍ि घोष‍ित करने के ल‍िए 31 अक्‍टूबर 2021 को आवेदन किया था। दोनों रकबों की अलग अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के ल‍िए श‍िकायकर्त्‍ता ने कानूनगो मोतीलाल से कई बार संपर्क क‍िया।

जिस पर कानूनगो ने प्रत‍ि फाइल पांच हजार रुपये समेत कुल 10 हजार रुपये की र‍िश्‍वत मांगी। जांच सही पाए जाने के बाद ट्रैप टीम गठ‍ित की गई। बुधवार को कानूनगो मोतीलाल पुत्र स्‍व. शकिलचंद न‍िवासी न्‍यू श‍िव मार्केट शास्‍त्रीनगर ज्‍वालापुर हर‍िद्वार, हाल तैनाती कानूनगो डोईवाला को श‍ि‍कायतकर्त्‍ता से 10 हजार रुपये तहसील कार्यालय से रंगेहाथ ग‍िरफ्तार किया। पुल‍िस अधीक्षक सतर्कता सेक्‍टर देहरादून रेनू लोहानी ने बताया क‍ि भ्रष्टाचार के व‍िरुद्ध टोल फ्री नंबर पर श‍िकायत कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here