VIDEO: कश्मीर में तीन नागरिकों को आतंकियों ने बनाया निशाना, अब बैंक मैनेजर को उतारा मौत के घाट

0
258

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा को यकीनी बनाने के दिए जा रहे दावों के बीच आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरेह इलाके में अब एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी। कुलगाम में इलाका-ए-देहाती बैंक शाखा के बैंक मैनेजर को आज सुबह आरेह इलाके में आतंकवादियों ने बैंक में घुसकर गोली मार दी। आतंकियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए बैंक मैनेजर को उसे नजदीकी जिला अस्पताल कुलगाम में भर्ती कराया गया परंतु इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है। वह हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला था।

पुलिस का कहना है कि कुलगाम में हनपोरा ब्रांच में मैनेजर के तौर पर नियुक्त विजय कुमार जब अपने बैंक में मौजूद था तो अचानक से एक संदिग्ध हमलावर ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। गोली मारने के बाद आतंकी भाग निकला जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं हमले के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे सेना व पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। आपको जानकारी हो कि मंगलवार को आतंकवादियों ने कुलगाम में ही कार्यरत कश्मीरी हिंदू महिला अध्यापक रजनी बाला की हत्या कर दी थी। इसके अगले दिन यानी बुधवार रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक ग्रामीण युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली उसकी टांग पर लगी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शोपियां के गांव रक्ख ए चिदरन में बुधवार रात करीब आठ बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल दाखिल हुआ।

गांव में घुस उन्होंने फारूक अहमद शेख का पता पूछा। आतंकियों को आता देख घर के बाहर खड़े फारूक ने कथित तौर पर भागकर जान बचाने का प्रयास किया। उसे भागते देख आतंकियों ने उस पर फार्यंरग कर दी। गोली लगते ही फारूक जमीन पर गिर पड़ा और आतंकी उसे मरा समझ फरार हो गए।आतंकियों के जाने के बाद स्वजन ने पुलिस को सूचित करते हुए उसे अपने पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने बताया कि फारूक की हालत स्थिर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here