उत्तराखंड: हेली सेवा के नाम पर ऐसे लगाई नौ लाख रुपए की चपत, दो आरोपी गिरफ्तार

0
470

देहरादून: उत्तराखंड के अनेकों जिलों से कई सारे पर्यटक हर महीने मां वैष्णो देवी के धाम जाते हैं। मां वैष्णो देवी के धाम में हेली सेवा को लेकर भी खासी ऊर्जा रहती है। इसी ऊर्जा का फायदा दो युवकों ने उत्तराखंड में उठाया है। मां वैष्णो देवी जाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि मां वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेली सेवा देने के नाम पर 2 युवाओं ने नौ लाख रुपए का फ्रॉड किया। जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपितों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक दर्जन मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 18 एटीएम और डेबिट कार्ड मिले हैं।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जानकारी दी और बताया कि निपुण शारदा निवासी इंद्ररोड डालनवाला ने इस मामले में शिकायत करते हुए तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने कहा था कि मां वैष्णो देवी जाने के लिए गूगल पर हेली सेवा का नंबर आया तो उस पर फोन किया। अज्ञात व्यक्ति ने हेली सेवा के नाम पर उनके साथ 09 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

पुलिस ने तुरंत तहरीर का संज्ञान लेते हुए टीमों को सक्रिय किया। सबसे पहले मोबाइल नंबर और खाते की जांच की गई। जिसके बाद दो आरोपितों अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन निवासी ग्राम भवानी बीवा जिला नवादा बिहार और रवि कुमार निवासी ग्राम बरीद जिला नालंदा बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here