उत्तराखंड: आंगन में सूर्य को अर्घ्य चढ़ा रहे शख्स को घसीटकर ले गया गुलदार, मौत

0
568

टिहरी: उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन लोगों को गुलदार के हमले का शिकार हो रहे है। इसी बीच टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर में गुलदार ने एक शख्स को अपना निवाला बना दिया।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में लोकतंत्र का महापर्व शुरू…CM धामी ने परिवार संग डाला वोट

मिली जानकारी के अनुसार टिहरी के धामन्दस्यू पट्टी के पसर गांव में कई दिनों से गुलदार का आतंक छाया हुआ है। सोमवार की सुबह पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत अपने घर के आंगन में पूजा पाठ के बाद सूर्य अर्घ्य चढ़ा रहे थे। तभी गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उसने घसीटता हुआ जंगल ले गया। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि राजेंद्र सिंह उर्फ भगत घर में अकेले रहते थे।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले दहशत में आ गए और राजेंद्र सिंह की तलाश करने लगे। घसीटने के निशान को देखते हुए ग्रामीण जंगल पहुंचे तो देखा की वहां राजेंद्र सिंह का शव पड़ा हुआ है। सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। गुलदार कई व्यक्तियों पर हमला कर चुका है। इस घटना से लोगों में भय का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here