हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां बुधवार सुबह रामपुर रोड गोरापड़ाव बाईपास के पास एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे महिला की उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
ये भी पढ़ें:बगावत नहीं थमी तो रामनगर से नहीं, यहां से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत…!
मिली जानकारी के अनुसार जीतपुर नेगी निवासी पुरन राम बुधवार सुबह अपनी पत्नी पदमा देवी को लेकर जा रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी हादसे में पदमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति पूरन घायल हो गया। जिसके बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को देने पर पहुची टीपी नगर पुलिस ने ट्रक और बाइक के साथ महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।