उत्तराखंड में मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

0

देहरादून: उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बाकी स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का आशंका जताई है। 2500 मीटर या इससे अधिक अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, इन कार्यक्रमों पर लगी रोक…

मौसम विभाग ने आठ जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 3000 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।