हरक सिंह रावत पर आया मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान…!

0
399

देहरादून: हरक सिंह रावत की नाराजगी और इस्तीफे की खबर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत से बात हो गई है। मामले को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी जो भी नाराजगी थी, सब दूर कर ली गई है। सीएम धामी ने कहा कि किसी तरह के दबाव और परेशानी वाली बात नहीं है। यह हमारे परिवार का मामला है और उसे सुलझा लिया है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: Corona की नई SOP जारी…

उन्होंने एक जिले में दो मेडिकल कॉलेज नहीं बनाए जाने के नियम को लेकर कहा है कि हमने कैबिनेट में कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए पैसा स्वीकृत कर दिया है। जल्द पैसा जारी भी कर दिया जाएगा। मिलकर काम कर रहे हैं और हर समस्या का समाधान निकाला जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का भी दावा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक है। कौशिक ने हरक सिंह रावत के मंत्री पद से इस्तीफे की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है बीजेपी में सब कुछ ठीक है।

आपको बता दें कि गुरुवार रात को हरक सिंह रावत ने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था। हरक का कहना था कि राज्य सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को लटका रही है। ऐसी परिस्थिति में वो अब काम नहीं कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here