दर्दनाक हादसा: यहां नाव में लगी भीषण आग, अब तक 38 लोगों की मौत

0

बांग्लादेश में भीषण आग में कई दर्जन लोगों की जान चली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में सुगंधा नदी में एक नाव में तब आग लग गई जब उसपर 1000 के करीब लोग मौजदू थे। बताया गया कि ये आग इतनी भयंकर थी कि इससे बचने के लिए लोगों ने नदी में छलांग लगा दी, जिस कारण भी कई लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

दक्षिणी जिले झलकाठी में अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 38 शव बरामद किए हैं। आग प्रक्षेपण के इंजन कक्ष से शुरू हुई। बताया गया कि ये लोग राजधानी ढाका से बरगुना जा रहे थे। झलकाठी के जिला प्रशासक जोहोर अली ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ यात्री अभी भी लापता हैं और कुछ की हालत गंभीर है। वहीं, आग लगने का कारण तत्काल साफ नहीं हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here