उत्तराखंड में सुहाना होगा मौसम, इन इलाकों में बर्फबारी बारिश के आसार

0
418

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 3 दिसंबर तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की चेतावनी जारी की है। इस अलर्ट के साथ ही राज्य में ठंड बढ़ने के आसार भी बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें:साल के आखिरी महीने लगा बड़ा झटका, रसोई गैस हुई 100 रुपये से ज्‍यादा महंगी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से तापमान कम होगा और ठंड बढ़ेगी। औली में फरवरी माह में आयोजित होने वाले विंटर गेम्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। औली स्लोप में मशीनों से कृत्रिम बर्फ बनाने का काम शुरू हो गया है। स्की लिफ्ट की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो गया है।

औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन बर्फबारी पर टिका रहेगा। समय पर बर्फबारी होने पर प्रतियोगिता हो पाएगी। स्नो मेकिंग मशीन के इंचार्ज रमेश कुंवर ने बताया कि इन दिनों औली में स्लोप के साथ ही यहां स्थापित स्नो मेकिंग मशीनों, स्की लिफ्ट व अन्य संसाधनों की मरम्मत का कार्य चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here