देहरादून: भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष माहरा के बंटेंगे तो कटेंगे बयान का स्वागत करते हुए सुझाव दिया कि सबसे पहले उन्हें हरीश रावत को समझाना चाहिए। मीडिया के सवालों का जवाब देते प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मोदी योगी की इस नकल को कांग्रेस की मतलबपरस्त राजनीति करार दिया।
पार्टी मुख्यालय में बोलते हुए उन्होंने करन माहरा के बयान पर तंज किया कि देश में समाज को जातियों और क्षेत्रों में तोड़ने का सबसे अधिक कोई काम कर रहा है तो वह कांग्रेस पार्टी है। ये संविधान की किताब हाथ में रखकर, सनातन समाज को तोड़ने और समाप्त करने की बात करते हैं। भाषा के नाम पर महाराष्ट्र से लेकर दक्षिणी राज्यों और बंगाल में इनका गठबंधन देश तोड़ना चाहता है। अल्पसंख्यक समुदाय बहुल क्षेत्रों में मुस्लिमों के मन में हिंदुओं के प्रति खौफ और नफ़रत भरते हैं। यही लोग हैं जो, बंटोगे तो कटोगे को सांप्रदायिक नारा बताते देश में घूम रहे थे। अब पासा उल्टा पड़ता देख उत्तराखंड में राजनैतिक लाभ के लिए इसे दोहरा रहे हैं।
उन्होंने आईना दिखाया कि प्रदेश की जनता बहुत समझदार है और कांग्रेस पार्टी के कहीं कहीं दिखाने वाले ऐसे दांत अच्छी तरह पहचानती है। वहीं तंज कसते हुए कहा, यदि माहरा की आँखें खुल गई हैं तो स्वागत है। उन्होंने सुझाव दिया कि सबसे पहले तो उन्हें इस सिद्धांत को सबसे पहले अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को समझाना चाहिए। क्योंकि लगातार हार से निराश होकर वे उम्र के इस पड़ाव ने जातिवादी राजनीति का कार्ड खेल रहे हैं। वहीं व्यंग किया कि जिस दिन कांग्रेस के आलाकमान को उनके इस नए ज्ञान की भनक लग गई तो कितने दिन पद पर रहेंगे कहना मुश्किल है।




