देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा पर धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। धामी सरकार जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। 21 सितंबर को आयोग ने राज्य में स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई थी, जिसमें करीब एक लाख पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।