देहरादून: उत्तराखंड में तांडव मचाने के बाद बारिश का सिलसिला थम गया है। मैदानी इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना हेेेेेेेेेेे कि प्रदेश भर में सितंबर के आखिर तक मॉनसून अलविदा कह जाएगा। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर 28 सितंबर तक हल्की बौछार वाली बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 सितंबर यानी आज चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। जबकि, अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में इस साल मॉनसून में 22 प्रतिशत ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है।