मानवता की सेवा के पथ पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

0

देहरादून: पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “मानवता की सेवा के पथ पर” विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अस्पताल परिसर में 17 से 20 सितम्बर तक आयोजित किया गया है। शिविर में पहले दिन कुल 246 रोगियों ने परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों को परामर्श और उपचार प्रदान किया।

इसमें फिजिशियन एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ – डॉ. शैलजा खांसिली ( MBBS, MD (Internal Medicine) Consultant Physician )

प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ – डॉ. मरियम ( MBBS, MS Obstetrics & Gynaecology )

हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ – डॉ. अविरल डोभाल ( MBBS, DNB (Ortho. Surgery) MNAMS ) ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में निःशुल्क ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर टेस्ट किए गए। साथ ही पैथोलॉजी जांच एवं दवाइयों पर 15% की विशेष छूट भी उपलब्ध कराई गई।

स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर का स्वागत करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया। मरीजों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंचाते हैं बल्कि उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर पैनेसिया हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर सिंह चौहान ने कहा की “मानवता की सेवा ही हमारा वास्तविक धर्म है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर यह शिविर आयोजित करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारा प्रयास हमेशा से यही रहा है कि हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे और कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रह पाए।”

पैनेसिया हॉस्पिटल की इस पहल को आमजन से भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला। अस्पताल प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here