देहरादून: उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों व लोगों के लिए केवल बारह सौ करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान को उत्तराखंड की जनता को निराशा करने वाला बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह पहाड़ के लोगों के घाव में नमक छिड़कने जैसा है।
क्योंकि जिस व्यापकता की आपदा आई है वो २०१३ जैसी आपदा है और उसी तरह का नुकसान पूरे राज्य में में हुआ है और तब आज से बारह साल पहले केंद्र की डॉक्टर मनमोहन सिंह सरकार ने उत्तराखंड के लिए इक्कीस हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया था किंतु आज जो पैकेज मोदी जी द्वारा घोषित किया गया है वो ना केवल नाकाफी है बल्कि उत्तराखंड के प्रति मोदी के प्रेम और लगाव की पोल खोलने वाला भी है।