देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर उजाला के उत्तराखण्ड राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है ।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी अमर उजाला के ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा- मेरे अत्यधिक घनिष्ठ मित्र, कर्म के धनी और सचमुच में उत्तराखंडियत को अपनी कलम से धार देने वाले, अमर उजाला के मूर्धन्य पत्रकार राकेश खंडूरी जी का निधन हो गया। यह कहते हुये भी मुझे बहुत तकलीफ हो रही है कि उनकी बाईपास सर्जरी हुई, कहां क्या ऐसा हो गया एक सामान्य सर्जरी के बाद वह जीवन की जंग हार गये, समस्त पत्रकार जगत, अमर उजाला परिवार व राकेश खंडूरी जी के परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।