जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में अंतिम संस्कार से पहले बवाल, आरोपी गिरफ्तार

0

श्रीनगर गढ़वाल: जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। शुक्रवार को पैतृक घाट से कुछ मीटर की दूरी पर जितेंद्र की अंत्येष्टि से पहले बवाल हो गया। बिलकेदार श्रीनगर मोटर मार्ग पर शव को रोककर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हिमांशु समेत अन्य आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई और जितेंद्र की अंत्येष्टि करने से मना कर दिया।

राजमार्ग पर कीर्तिनगर पुल पर परिजन, यूकेडी व स्थानीय लोग धरने की जिद पर अड़ गए। उन्‍होंने ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कीर्तिनगर पुल पर जाम लगा दिया। टिहरी व पौड़ी पुलिस मौके पर मौजूद रही।

युवक के आत्महत्या के मामले में पौड़ी पुलिस ने अभियुक्त हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जितेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here