उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन छह जिलों में होगी झमाझम बारिश

0

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिए में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।

मौसम विभाग की माने तो 23 से 25 अगस्त के बीच उत्तराखंड के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ के खतरे की भी आशंका है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही पहाड़ों में आवाजाही से बचने और नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here