पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां जंगली मशरूम खाने से पहले पत्नी और फिर पति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी 70 वर्षीय महावीर सिंह व उनकी पत्नी सरोजनी देवी ने बीते 11 अगस्त की शाम को मशरूम की सब्जी खाई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई।
स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान सरोजनी देवी मौत हो गई थी। जबकि उपचार के दौरान महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में बृहस्पतिवार को महावीर सिंह ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।