दो चरणों में होगा मतदान, आपदा की स्थिति से मतदान स्थगित हुआ तो…!

0

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीखों के साथ-साथ आपात स्थिति में होने वाले पुनर्मतदान की तिथियां भी तय कर दी हैं। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में दो चरणों में प्रथम चरण, 24 जुलाई 2025 और द्वितीय चरण 28 जुलाई को मतदान संपन्न होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने जानकारी दी कि अगर किसी भी मतदेय स्थल पर आपदा या अन्य आपात स्थिति के कारण मतदान स्थगित होता है, तो उसके लिए पुनर्मतदान की तिथियां पहले से ही निर्धारित की जा चुकी हैं। 24 जुलाई को स्थगित मतदान का पुनर्मतदान 28 जुलाई को होगा वहीं 28 जुलाई को स्थगित मतदान का पुनर्मतदान 30 जुलाई को होगा वहीं मतदान समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

मतदाता ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान करेंगे। प्रत्येक मतदान स्थल का निरीक्षण जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक द्वारा किया जाएगा। किसी भी तरह की गड़बड़ी या स्थगन की स्थिति में डुगडुगी व अन्य पारंपरिक प्रचार माध्यमों से लोगों को पुनर्मतदान की सूचना दी जाएगी। साथ ही रिज़र्व मतदान टीमें पहले से तैयार रहेंगी। निर्वाचन आयोग की वर्ष 2025 की निर्देश पुस्तिका के अध्याय-14 में पुनर्मतदान की पूरी प्रक्रिया और व्यवस्था का विस्तृत उल्लेख किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here