देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य कैडर की 2015 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को अपना इस्तीफा शुक्रवार को सौंपा, जिसमें उन्होंने निजी कारणों का उल्लेख किया है।
वर्तमान में रचिता जुयाल एसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थीं और इससे पहले वे उत्तराखंड के राज्यपाल की एडीसी (एडिशनल डिप्टी कमांडेंट) के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं। उनके अचानक लिए गए इस फैसले ने प्रशासनिक गलियारों में चर्चा को तेज कर दिया है।
हालांकि राज्य सरकार की ओर से अब तक उनके इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस्तीफा स्वेच्छा से दिया गया है और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। अब राज्य शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद यह फाइल अंतिम निर्णय के लिए भारत सरकार को भेजी जाएगी।
अपने शांत स्वभाव, अनुशासनप्रियता और सख्त कार्यशैली के लिए पहचानी जाने वाली रचिता जुयाल को उत्तराखंड की ईमानदार और प्रभावशाली महिला आईपीएस अधिकारियों में गिना जाता रहा है। उन्होंने कानून-व्यवस्था की मजबूती और प्रशासनिक सुधारों में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
उनके इस्तीफे की असली वजह भले ही अभी साफ न हो, लेकिन यह घटनाक्रम राज्य के पुलिस महकमे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राज्य सरकार इस इस्तीफे को मंजूरी देती है या नहीं।