महेंद्र भट्ट राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भा०ज०पा० ने देवभूमि देवी देवताओं की संस्कृति को बढ़ावा देने पर बाबा बौख नाग मंदिर सौंदर्यकरण उपराडी में अपनी सांसद निधि से 5 लाख रुपए की धनराशि भेट किये हैं।
आपको बता दें कि प्राचीन देवाधिदेव बाबा बौख नाग के दर्शन कर आशीर्वाद लेने 13 अगस्त 2024 को प्रदेश अध्यक्ष भा०ज०पा० एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट पंहुचे थे, जहां बाबा बौख नाग महाराज जी का 20 साल बाद भव्य दिव्य नव निर्मित मंदिर का निर्माण पूर्ण होने पर गांववासियों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण देकर आमंत्रित किया था।
बता दे कि बाबा बौख नाग वही देव जिनके आशीर्वाद से तीन दिन के भीतर सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर सकुशल बाहर निकले थे। कई चमत्कार बाबा के इतिहास में विख्यात है। उपराडी गांव निवासी प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चण्डी प्रसाद बेलवाल जब चमोली में बीजेपी के जिला पूर्णकालिक थे तो उस समयांतराल में महेंद्र भट्ट उनकी नजदीकियां बताई जाती है। बेलवाल के निमंत्रण पर बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे।
भट्ट ने अपने देवी देवताओं के प्रति अटूट विश्वास रखने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया, साथ 5 लाख सांसद निधि मंदिर सौंदर्यकरण के लिए भेंट किए। जिसका बजट भी आ गया है, जिस से धरातल पर अद्भुद कार्य किया जाएगा, जिसके लिए उनका आभार कोटि कोटि धन्यवाद।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चण्डी प्रसाद बेलवाल, शिव प्रसाद चमोली पूर्व डी आई, डॉ श्रीनन्द उनियाल सूर्या हॉस्पिटल, मुंशीराम बेलवाल, एडवोकेट ममलेश सेमवाल, बालकृष्ण बेलवाल, इंजीनियर हरिनंद उनियाल, राधेश्याम डोभाल, प्रवक्ता कन्हैया बेलवाल, S D O फारेस्ट चन्द्रमोहन बेलवाल, जगतराम बेलवाल, भरतमणी बेलवाल, मदन मोहन बेलवाल, रामकृष्ण बेलवाल, महिपाल रावत, यशपाल रावत, पृथिपाल रावत, कैलाश बन्धानी, मनोज बन्धानी, शांति प्रसाद बेलवाल, दिनेश डिमरी,बिचित्रमणि बेलवाल, रामभरोसा बेलवाल, गुरु प्रसाद बेलवाल, मुकेश बेलवाल, कमलाराम बेलवाल, बलवीर रावत, देवी प्रसाद बेलवाल, बलदेव रावत, प्रवीण सिंह, मुकेश रावत, बिपिन बेलवाल, अमित बेलवाल एवं समस्त ग्रामवासी ।