चौराबाड़ी ग्लेशियर से बरामद हुआ महाराष्ट्र के यात्री का शव, SDRF ने किया रेस्क्यू

0

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम से लगभग छह किलोमीटर ऊपर स्थित दुर्गम चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र से महाराष्ट्र के यात्री का शव बरामद हुआ है. यहां महाराष्ट्र से आए एक तीर्थयात्री का शव मिलने की सूचना पर रेस्क्यू टीम ने चौराबाड़ी ग्लेशियर से 6 किमी चढ़ाई कर यात्री का शव बाहर निकाला.

मृतक की पहचान मनोज शत्रुघन नरहारे (37) निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने अभियान शुरू किया. टीम ने करीब छह किलोमीटर की कठिन और खड़ी चढ़ाई तय कर शव को खोजा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदारनाथ धाम पहुंचा.

मृतक के शव को वहां से हेलीकॉप्टर की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की टीम ने केदारनाथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें, स्वास्थ्य ठीक न होने पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और यात्रा मार्ग पर प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here