देहरादून में 500 किलो मिलावटी पनीर जब्त: स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, आरोपी से पूछताछ जारी

0

देहरादून: देहरादून में बुधवार को खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया। यह पनीर न केवल खाद्य सुरक्षा मानकों के खिलाफ पाया गया, बल्कि आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद घातक हो सकता था।

एफडीए के जिला अधिकारी मनीष सयाना और रमेश सिंह ने स्थानीय पुलिस चौकी निरंजनपुर मंडी के इंचार्ज प्रमोद भंडारी की टीम के साथ भंडारी बाग क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान उन्हें एक सफेद रंग की हुंडई इयोन वैन संदिग्ध हालत में नजर आई। तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी और पीछे की सीट से लगभग 500 किलो पनीर बरामद हुआ। यह पनीर बिना किसी ठंडी व्यवस्था के अस्वच्छ प्लास्टिक की बोरियों में खुले तौर पर रखा गया था।

मौके पर की गई भौतिक जांच में यह पनीर प्रारंभिक रूप से मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाया गया। वाहन में मौजूद व्यक्ति की पहचान मोहम्मद इरशाद पुत्र खलील अहमद के रूप में हुई, जो इस पनीर के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। एफडीए टीम ने तत्काल पनीर को जब्त कर लिया और खाद्य नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

इस कार्रवाई को लेकर अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा ताजबर सिंह जग्गी ने कहा, “यह बरामदगी दर्शाती है कि कुछ लोग अब भी बाजार में घटिया और नकली खाद्य उत्पाद बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विभाग सतर्क है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here