1200 करोड़ का आर्थिक पैकेज तात्कालिक, धैर्य रखे कांग्रेस: चौहान

0

देहरादून: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पीएम मोदी के राज्य को दी तात्कालिक 1200 करोड़ की राहत को उचित समय पर दी गयी शुरुआती मदद बताते हुए कहा कि पीएम उत्तराखंड के मार्गदर्शक और सच्चे हितैषी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तात्कालिक राहत को कम आंकना अविवेकपूर्ण कथन है और उसे धैर्य रखने की जरूरत है।

चौहान ने कहा कि पीएम राज्य मे आपदा की स्थिति जानने आये और उन्होंने रेस्क्यू कार्यों की जानकारी के अलावा पीड़ितों से भी संवाद किया। चौहान ने कहा कि अभी राज्य मे हुए नुकसान का आकलन केंद्रीय टीम द्वारा किया जा रहा है और उस आधार पर राज्य मे हुए नुकसान के लिए केंद्रीय स्तर पर धनराशि जारी की जायेगी।

चौहान ने कहा कि बेशक, राज्य मे बाढ़ और बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन कांग्रेस इसकी तुलना 2013 के आपदा से कर रही है वह सही नही है। उस समय केदारनाथ तबाह हो गया था और हजारों की संख्या मे लोग जान गँवा बैठे। तब केंद्र की ओर से ऊँट के मुह मे जीरा जैसा पैकेज तत्कालीन केंद्र सरकार ने मुहैया कराया और पीएम मोदी के आने के बाद ही केदारनाथ को संवारा जा सका। वहीं आर्थिक सहायता भी जमकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी। राज्य सरकार की स्थिति यह थी कि उसे 24 घण्टे तो दूर 4 दिनों तक आपदा की जानकारी नही मिली।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि पीएम मोदी का राज्य के प्रति लगाव है। पूर्व की भाँति हर आपदा मे पीएम ने संवेदनशील रवैया अपनाते हुए राज्यवासियों की चिंता की है। निश्चित रूप से केंदीय मदद से राज्य जल्द ही उबर जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here