VIDEO: शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट

0
225

केदारनाथ: चार धाम यात्रा के मुख्य तीर्थ केदारनाथ के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खुल गए। कपाट खुलने से पहले भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली सोमवार को बाबा के धाम पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले हजारों की संख्या में तीर्थयात्री उनके दर्शन के लिए मौजूद हैं।

सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। यहां रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा।इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here