देहरादून: बढ़ती महंगाई के चलते आम आदमी की जेब में आग लगाई हुई है। पेट्रोल-डीजल, सीएनजी,पीएनजी और रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है। इसके चलते ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो गया है। इस वजह से फल- सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं।
उत्तराखंड में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस वजह से लोगों का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। इस बीज नींबू के दाम आसमान पर पहुंच गए है। कुछ दिन पहले तक 100 रुपये किलो बिक रहा नींबू अब 200 से 250 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जियों और फलों के दाम बढ़ने से लोग भी इन्हें खरीदने से बच रहे हैं। इस वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
दुकानदारों का भी कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का असर फल और सब्जियों की कीमत पर पड़ा है। उत्तराखंड के हरिद्वार ही नहीं महाराष्ट्र के नागपुर में भी नींबू की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है। ये तो सभी जानते है कि गर्मी के मौसम में नींबू की डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन नींबू के दाम इतने बढ़ गए है कि लोग नींबू लेना हाय-तौबा करने लगे है।