पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरूवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप सुबह तड़के 5 बजकर एक मिनट पर आया था। भूकंप की जमीन में गहराई 10 किलोमीटर बताई जा रही है।
बता दें रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। फिलहाल भूकंप से कोई जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया है कि इससे पहले इस साल की शुरुवात जनवरी माह में भी उत्तर- उत्तरपश्चिम पिथौरागढ़ में 4.2 की तीव्रता से भूकंप आया था।