कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में एक सात महीने की बच्ची में टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दिए हैं। इस मामले को जिसने भी सुना वो हैरान हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक 15 मई को बच्ची को टीका लगा था जिसके बाद उसे बुखार आ गया। उसके बाद से ही बच्ची की तबीयत ठीक नहीं है।
परिजन बच्ची को बेस अस्पताल ले गए लेकिन वहां इलाज के बाद भी बच्ची की तबीयत ठीक नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को 21 मई को नजीबाबाद में एक निजी बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया। जहां डॉक्टर ने बच्ची का मंटौक्स टेस्ट किया जिसमें पता चला कि बच्ची को टीबी है।
बच्ची को टीबी होने की जानकारी परिजनों ने बेस अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुशांत भारद्वाज को बताई। जिसे सुन वो भी हैरान हो गए। सिर्फ सात महीने की बच्ची को टीबी होने की बात सुन डॉक्टर भी हैरान हैं। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि परिवार में किसी को भी टीबी नहीं है।