उत्तराखंड: हाईस्कूल की छात्रा ने खाया जहर, बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन मौत

0

हल्द्वानी: हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही हाइस्कूल की छात्रा की जहर खाने से मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने पिता की डांट से नाराज थी। इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया।

मिली जानकारी के मुताबिक लामाचौड़ निवासी अहमद सैफी की 16 साल की बेटी अफसाना हाइस्कूल की छात्रा थी। वह क्षेत्र के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। बोर्ड परीक्षाओं की वजह से अहमद ने बेटी को पढ़ाई को लेकर फटकार लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने बेटी को मोबाइल से कुछ समय दूर रहने को कहा।

जानकारी के मुताबिक अफसाना रात में खाना खाकर वह सो गई। सुबह मुंह धोकर बाहर आते ही उसने पापा से कहा कि- मैंने जहर खा लिया है, मुझे बचा लीजिए। आनन-फनन में बेसुध बेटी को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। सोमवार की सुबह अफसाना ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है।

सोमवार को ही अफसाना का पहला पेपर था। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।बेटी की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here