नैनीताल: नैनीताल जनपद अंतर्गत कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मजदूर ने घर में घुसकर ढाई साल की मासूस को अपनी हवस का शिकार बनाया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कोटाबाग के ग्राम चांदपुर के शेरपुर में रिसॉर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां बिहार के कटिहार जिले का एक परिवार मजदूरी करता है। शुक्रवार को मजदूर दंपति मजदूरी के लिए चला गया, तभी बिहार निवासी कमल ऋषि उनके झाले में घुस गया और वहां खेल रही बच्ची से दुष्कर्म किया फिर उसे खून में लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गया।
कुछ देर बाद जब बच्ची के माता-पिता लौटे तो बच्ची को रोते देखा। बच्ची के माता-पिता उसे खून से लथपथ हालत में लेकर कोटाबाग अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।