उत्तराखंड ब्रेकिंग: लालकुआं BJP के मोहन बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोट से हरदा को हराया

0
245

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड विधासनभा चुनाव 2022 में भी अपनी साख बचाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. हरीश रावत को नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. हरीश रावत 14 हजार से ज्यादा वोटों से हारे हैं. वही भाजपा के मोहन सिंह विश्व में उन्हें हराया है.

बता दें कि इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी हरीश रावत मुख्यमंत्री होते हुए दो सीटों से चुनाव हारे थे. 2017 में हरीश रावत ने उधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले की ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

गौरतलब है कि इस बार भी कांग्रेस हाईकमान ने पहले उन्हें नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन जैसे ही वहां हंगामा हुआ तो हाईकमान में उन्हें रामनगर की जगह लालकुआं से टिकट दे दिया और वे हार गए.  हरीश रावत सवा दो साल तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. इससे पहले वो केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं. वहीं हरिद्वार से सांसद भी रहे हैं. इसके बावजूद 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत को हार का सामना करना पड़ा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरीश रावत बीजेपी के अजय भट्ट से नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से हार गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here