देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। रविवार को भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट किया है। केंद्र ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाते हुए एडवाइजरी जारी की है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया है कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की आशंका है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।
पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, नदी नाले उफान पर हैं। पुलिस-प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग बरसाती नाले और नदियों को पार कर रहे। हल्द्वानी का रकसिया नाला भारी बारिश से उफान पर बह रहा है। इसके बावजूद बाइक सवार दो युवको जान जोखिम में डाल कर उफनते नाले को पार करते दिखाई दिए। इस दौरान युवक नाले के तेज बहाव में गिर गए। किसी तरह से बाइक सवार युवकों ने अपने आप को संभाला और बमुश्किल नाला पार किया।