चमोली: बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाईवे से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। देवली बगड़ के पास एक बुलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार देवली बगड़ के पास एक बुलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतक चमोली जिले के मासौं गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।